हरिद्वार। चारयात्रा को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। यह निर्देश जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जिला कार्यालय सभागार में आयोजित यात्रा तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। डीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं। ऋषिकुल मैदान में पंजीकरण केंद्र स्थापित किया जाएगा, जहां 25-25 कार्मिकों की तैनाती होगी। आवश्यकता पड़ने पर पंजीकरण प्रक्रिया को तीन शिफ्टों में संचालित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने ऋषिकुल मैदान में पेयजल, विद्युत, साफ-सफाई और मोबाइल टॉयलेट जैसी सुविधाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने नारसन, चमगादड़ टापू और बैरागी कैंप में साइन बोर्ड लगाने के भी आदेश दिए। यात्रा और आपदा कंट्रोल रूम को सेंट्रलाइज्ड किया जाएगा। इसके लिए आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही, सभी पार्किंग स्थलों और अन्य प्रमुख जगहों पर कंट्रोल रूम के नंबर सार्वजनिक रूप से चस्पा किए जाएंगे।
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि यात्रा मार्ग पर चेक पॉइंट और होल्डिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे, जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ऑनलाइन ठगी को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी, और ठगों के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज होगा। डीएम ने फूड सेफ्टी टीम को औचक निरीक्षण करने और होटलों, ढाबों व रेस्टोरेंट में रेट लिस्ट चस्पा कराने के निर्देश दिए। प्रमुख धर्मशालाओं में रुकने की व्यवस्था और उनके दूरभाष नंबर भी सार्वजनिक किए जाएंगे।
बैठक का संचालन जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नोटियाल ने किया। इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार, एसपी जितेंद्र मेहरा, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, सीएमओ आरके सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, एसडीएम अजयवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।