देहरादून। मख्यमंत्री ने वर्चुअल बैठक में चारधाम यात्रा सहित प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। फेक न्यूज फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई और जिलाधिकारियों को सही जानकारी समय-समय पर साझा करने के आदेश दिए गए। किरायेदारों, ठेली-फड़ और झुग्गी-झोपड़ी निवासियों का अनिवार्य सत्यापन करने के साथ, अपात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने पर भी सख्त कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने वनाग्नि प्रबंधन, डेंगू नियंत्रण, बिजली-पानी की सुचारू आपूर्ति और कैंचीधाम वार्षिकोत्सव की तैयारियों पर विशेष ध्यान देने को कहा। स्मार्ट मीटर निगरानी, स्थानीय ठेकेदारों को प्राथमिकता और सौर स्वरोजगार योजना को गति देने के भी निर्देश दिए गए। चारधाम यात्रा मार्गों पर स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और उचित दर सुनिश्चित करने पर भी विशेष जोर दिया गया।