हरिद्वार। रविवार को उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद गिरि को श्रवण सेवा एवं शोध संस्थान (पंजीकृत), हरिद्वार की ओर से सम्मानित किया गया। यह सम्मान संस्था की मातृ इकाई हिन्दी सेवा समूह की ओर से प्रदान किया गया।
इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने प्रमोद गिरि को पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। समारोह का आयोजन एक सादे लेकिन गरिमामय वातावरण में किया गया।