NHM निदेशक का हरिद्वार दौरा, स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण

हरिद्वार, 15 मई 2025 – एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर हरिद्वार पहुंची राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की निदेशक स्वाती एस. भदौरिया ने जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण कर जमीनी हकीकत का जायजा लिया। चैनराय जिला महिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, विशेष नवजात शिशु इकाई (SNCU), कोल्ड चेन रूम, पैथोलॉजी, इमरजेंसी वार्ड, प्रसवोत्तर कक्ष व अल्ट्रासाउंड यूनिट की व्यवस्थाओं को परखा और मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। निदेशक ने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि अस्पताल आने वाली गर्भवती महिलाओं को हर आवश्यक सुविधा मुहैया कराई जाए, साथ ही जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखा जाए।

उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य सेवाओं व सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए काउंसलर की भूमिका अहम होनी चाहिए। पैथोलॉजी लैब के निरीक्षण में उन्होंने वहां की टेस्ट सूची स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए ताकि आमजन को जांचों की जानकारी मिल सके। ओपीडी में बैठने की समुचित व्यवस्था व स्वच्छता बनाए रखने के भी निर्देश दिए।

स्वास्थ्य मिशन निदेशक ने जिला क्षय रोग चिकित्सालय में क्षय रोगियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और दवा भंडारण व्यवस्था को समय रहते दुरुस्त रखने पर जोर दिया। बहादराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्होंने दवा वितरण एवं ओपीडी पंजी की जांच की, साथ ही आत्मलपुर-बौंगला के मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र का निरीक्षण कर आशा कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया।

निरीक्षण के उपरांत रोशनाबाद स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें उन्होंने स्पष्ट कहा कि एनएचएम के अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारना स्वास्थ्य विभाग की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों से संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, गर्भवती महिलाओं की विशेष निगरानी करने तथा स्वास्थ्य जांच की प्रक्रिया को तीव्र गति से पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने RBSK कार्यक्रम के तहत बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच व उपचार सुनिश्चित कराने की बात कही। साथ ही कहा कि जहां स्टाफ नर्स की कमी है वहां तत्काल भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाए। पैथोलॉजी लैब का समय बढ़ाकर दोपहर 1 बजे तक किए जाने का आदेश भी दिया ताकि अधिक से अधिक मरीज जांच का लाभ ले सकें।

उन्होंने सभी चिकित्सालयों को निर्देशित किया कि मरीजों की सुविधाओं और उपचार का रजिस्टर अनिवार्य रूप से तैयार किया जाए जिससे डाटा संग्रहण में कोई कठिनाई न हो।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.के. सिंह ने निदेशक का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और आश्वासन दिया कि दिए गए निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाएगा। समीक्षा बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती निमी राणा द्वारा NHM के तहत संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई। बैठक में एसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा, डॉ. विजयेश भारद्वाज, डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. संदीप निगम, डॉ. उमा रावत, डॉ. नितिन अरोड़ा, डॉ. आर.बी. सिंह, डॉ. यशपाल तोमर, डॉ. शादाब सिद्दीकी, डॉ. आरती बहल और अनिल सती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *