हरिद्वार। जनपद प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में सीसीआर सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु 67.35 करोड़ रुपये की जिला योजना को मंजूरी दी गई। मंत्री ने निर्देश दिए कि सीमित बजट में महत्वपूर्ण योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए और जनहित के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने सिंचाई व बाढ़ नियंत्रण को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से होने वाली आगामी बैठक की जानकारी दी। वन क्षेत्रों में सूचना पट्ट और ग्रामीण इलाकों में गांव के नाम के बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग को संभावित कोविड-19 के नए वेरिएंट से निपटने की तैयारी रखने को कहा गया। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने बताया कि शासन द्वारा हरिद्वार के लिए 6735.60 लाख रुपये का परिव्यय निर्धारित किया गया है, जिसमें 65% राशि चालू एवं वचनबद्ध कार्यों हेतु तथा 35% नए कार्यों के लिए प्रस्तावित है। बैठक में विधायकों द्वारा सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल व बाढ़ नियंत्रण जैसे मुद्दों पर सुझाव दिए गए। प्रमुख विभागों को मंजूर की गई धनराशि में पंचायतीराज को 1550 लाख, लोक निर्माण को 1084 लाख, युवा कल्याण को 1100 लाख और सिंचाई विभाग को 600.37 लाख रुपये शामिल हैं। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि बैठक में दिए गए सभी दिशा-निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।