डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे काशीपुर एलडी भट्ट अस्पताल को मिली बड़ी राहत, सात नए डॉक्टरों की हुई नियुक्ति

काशीपुर। लंबे समय से डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे एलडी भट्ट राजकीय संयुक्त चिकित्सालय को शासन स्तर से बड़ी राहत मिली है। अस्पताल को शासन ने सात नए डॉक्टर उपलब्ध कराए हैं, जिससे यहां की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। डॉक्टरों की कमी के चलते आसपास के क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को इलाज न मिल पाने की वजह से लौटना पड़ता था। अब नए डॉक्टरों की तैनाती से ओपीडी में न सिर्फ मरीजों की संख्या बढ़ेगी, बल्कि इलाज की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।

चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. जगथो गाधी ने जानकारी दी कि शासन से भेजे गए डॉक्टरों में डॉ. लंभी कुमार निहलानी (फिजिशियन), डॉ. आरके यादव (एलडी भट्ट संयुक्त चिकित्सालय), डॉ. गीता श्रीवास्तव (महिला रोग विशेषज्ञ), डॉ. वत्सल प्रताप सिंह (एमओ), डॉ. सत्यवीर सिंह (एमओ), डॉ. पंकज त्यागी (वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ व संयुक्त निदेशक) शामिल हैं। हालांकि, दो डॉक्टर—डॉ. रुतविक सोमेर (सर्जन) और डॉ. धीरज मेहरा (फिजिशियन) अभी प्रशिक्षणरत हैं और जल्द ही कार्यभार ग्रहण करेंगे।

सीएमएस ने बताया कि इन नए डॉक्टरों के आने से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और उन्हें विशेषज्ञ उपचार मिल सकेगा। इससे अस्पताल की कार्यक्षमता भी बेहतर होगी। वहीं, क्षेत्रवासियों ने शासन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे काशीपुर क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी और उन्हें प्राइवेट अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *