हरिद्वार। पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में 9 वाहन बरामद किए हैं, जिनमें 2 चार पहिया और 7 दोपहिया वाहन शामिल हैं। पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। गिरोह का एक सदस्य अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। नशे के शौकीन युवक वाहन चुराकर उन्हें मॉडिफाई करते और बेचकर पैसा कमाते थे।

बुधवार को कोतवाली गंगनहर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान गंगनहर पुलिस ने मंगलौर-सालियर हाईवे पर एक संदिग्ध क्रेटा कार को रोका। जांच में पता चला कि वाहन को लेकर कोतवाली गंगनहर में मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने वाहन चालक अजय पुत्र बीरपाल, निवासी अलीगढ़ (उ.प्र.) को गिरफ्तार किया और पूछताछ जारी है।
वहीं पुलिस ने रूड़की-सालियर अंडरपास से दो संदिग्ध व्यक्तियों फारूख फरीदी, मोहसिन उर्फ काला और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि गिरोह चोरी की गई बाइकों को एक बाग में छिपाकर रखता था और फिर उन्हें मॉडिफाई कर बेच देता था। आरोपियों की निशानदेही पर कुल 7 बाइक बरामद हुईं, जिनमें से कई बिना नंबर की थीं और कुछ पहले से दर्ज मुकदमों से संबंधित थीं।
इधर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पनियाला तिराहे से लाठरदेवा जाने वाले रास्ते पर एक मारुति सिलेरियो कार संदिग्ध हालत में है। पुलिस के पहुंचते ही वाहन चालक कार छोड़कर फरार हो गया। वाहन को कब्जे में ले लिया गया और चालक की तलाश जारी है।
आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी, वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय शाह, उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट, अपर उप निरीक्षक मनीष कवि, मुख्य आरक्षी इसरार, ओसाब खान (साइबर सेल रूड़की), आरक्षी नितिन, प्रभाकर थपलियाल, पवन नेगी, मनमोहन सिंह, अजय दत्त, अजयवीर, राकेश राणा तथा अर्जुन शामिल थे।