देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सीएम कैंप कार्यालय से उत्तराखंड परिवहन निगम की 20 नई एसी मिनी बसों (टेम्पो ट्रैवलर) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बसें देहरादून-मसूरी और हल्द्वानी-नैनीताल रूट पर चलेंगी। सीएम ने खुद भी कैंप कार्यालय से जीटीसी हेलीपैड तक टैम्पो ट्रैवलर में सफर किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये वातानुकूलित मिनी बसें पर्यटन स्थलों की यात्रा को आरामदायक, सुरक्षित और किफायती बनाएंगी। साथ ही जाम की समस्या में भी कमी आएगी। उन्होंने बताया कि अगर यह पहल सफल रही, तो इस तरह की सेवाएं और बढ़ाई जाएंगी। डिजिटल टिकटिंग, ऑनलाइन बुकिंग और ट्रैकिंग जैसी आधुनिक सुविधाओं के जरिए निगम यात्रियों को बेहतरीन सेवाएं दे रहा है।
सीएम धामी ने बताया कि जल्द ही बस बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल की जाएंगी। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम को लगातार तीसरे साल मुनाफा हुआ है। कर्मचारियों की समस्याएं दूर करने के लिए डीए बढ़ोतरी, सातवां वेतन आयोग लागू करना और भर्तियों के ज़रिए संसाधन बढ़ाने जैसे कदम उठाए जा चुके हैं।