हरिद्वार। कांवड़ यात्रा के सुचारु संचालन और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कांवड़ कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया है। किसी भी आपात स्थिति, शिकायत, सूचना या सहायता की आवश्यकता पड़ने पर श्रद्धालु तत्काल कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं। संपर्क के लिए लैंडलाइन नंबर 223999, टोल फ्री नंबर 1077, मोबाइल व्हाट्सएप नंबर 7055258800 (केवल व्हाट्सएप के लिए), और मोबाइल बेस नंबर 9068688840 जारी किए गए हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि किसी भी प्रकार की समस्या या आपदा की जानकारी तुरंत इन नंबरों पर दें, ताकि समय पर आवश्यक सहायता प्रदान की जा सके।