रुड़की। कोतवाली रुड़की क्षेत्र के ग्राम जौरासी जबरदस्तपुर में हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की वारदात पुरानी रंजिश का नतीजा बताई जा रही है। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त एक तबल और एक छुरा भी बरामद किया गया है।
मामला 9 जुलाई का है, जब ग्राम जौरासी निवासी अमजद ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके भाई मोहर्रम अली उर्फ लालू की कुछ लोगों ने मिलकर लोहे की रॉड, लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। बताया कि हमले में रजा, जैद, अनस, नौमान, अब्दुल्ला, आसिफ, माजिद, आमिर, सुऐब, अमजद, आशु और फरमान कुरैशी शामिल हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पूर्व में खेत में गौकशी को लेकर विवाद हुआ था, जिसके चलते पुरानी रंजिश चल रही थी। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई।
टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 10 जुलाई को ग्राम जौरासी स्थित पीर तिहारे के पास से दो नामजद आरोपियों जैद कुरैशी और अनस कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी इस्लाम कुरैशी के पुत्र हैं और ग्राम जौरासी के निवासी हैं। गिरफ्तारी के दौरान हत्या में प्रयुक्त एक तबल और एक छुरा भी बरामद किया गया है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक लोकपाल परमार, ध्वजवीर सिंह, कांस्टेबल भूपेन्द्र, रणवीर, अनूप, अभिषेक व विशु पवार शामिल रहे। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।