हरिद्वार पुलिस की बड़ी कामयाबी: कांवड़ मेले के बीच लूटपाट करने वाले तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, दो फरार

हरिद्वार के कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में कांवड़ मेले के दौरान सतर्क पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट व चैन स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹34,000 नकद, एक लूटा गया मोबाइल फोन (OPPO A-76) और दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी दीपक, अंकुश और राहुल—all मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं—ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे अपने फरार साथियों गौरव उर्फ कमांडो और भानू प्रताप उर्फ गुड्डू के साथ मिलकर बहादराबाद, रानीपुर और सिडकुल क्षेत्रों में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।

पीड़ित वकार की तहरीर पर 2 जुलाई को दर्ज लूट की एफआईआर के बाद, पुलिस टीम ने CIU हरिद्वार के साथ मिलकर घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लगातार सुरागरसी कर तीन बदमाशों को रेगुलेटर तिराहे के पास से धर दबोचा। गिरफ्तार दीपक ने बताया कि उसने मेरठ के जेपी इंस्टीट्यूट से पॉलिटेक्निक किया है और बाद में हरिद्वार में फाइनेंस कंपनी में काम करता था। पैसे के लालच में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले क्षेत्र में रैकी की और फिर लूट की वारदातों को अंजाम दिया।

 

आरोपियों ने 30 जून को एक स्कूटी सवार दंपति से मोबाइल और झुमके छीने थे, जिन्हें बाद में ₹5000 में बेच दिया गया। इसके बाद 2 जुलाई को उन्होंने चोरी की मोटरसाइकिल से एक युवक से ₹65,000 नकद और मोबाइल लूटा। लूटी गई रकम को कनखल के जंगल में आपस में बांटा गया। एक मोटरसाइकिल बहादराबाद क्षेत्र से और दूसरी देहरादून के लालतप्पड़ से चोरी की गई थी। बहादराबाद थाने में वाहन चोरी की रिपोर्ट पहले से दर्ज है।

इस सफल कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर कमल मोहन भंडारी, चौकी प्रभारी विकास रावत, CIU प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट सहित 15 सदस्यीय टीम ने अंजाम दिया। फरार आरोपियों गौरव उर्फ कमांडो और भानू प्रताप उर्फ गुड्डू की तलाश जारी है। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की हर ओर सराहना हो रही

है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *