हरिद्वार। कांवड़ मेला के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। ज्वालापुर क्षेत्र में आज कांवड़ यात्रा को लेकर एक अहम समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारियों, एसपीओ और कई धर्मों के धार्मिक गुरुओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान सभी से यात्रा के दौरान शांति, सौहार्द और अनुशासन बनाए रखने की अपील की गई।
इधर, देर शाम सीसीआर भवन में जिलाधिकारी और एसएसपी की अध्यक्षता में कांवड़ यात्रा की समीक्षा गोष्ठी की गई। गोष्ठी में आज की यात्रा से जुड़े अच्छे और खराब अनुभवों पर खुलकर चर्चा हुई। अधिकारियों ने संयम, धैर्य और नियमों के साथ काम करने के निर्देश देते हुए जरूरी सुधारों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए।
इस दौरान उत्कृष्ट ड्यूटी करने वाले 26 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वहीं, एसएसपी हरिद्वार ने स्पष्ट संदेश दिया कि मानकों के अनुरूप शिवभक्तों का स्वागत है, लेकिन ओवरसाइज कांवड़ लाने वालों पर सख्ती की जाएगी। ऐसे कांवड़ियों को पहले कांवड़ छोटा करने की सलाह दी जाएगी, अन्यथा उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।