काशीपुर। काशीपुर विकासखंड की बहुचर्चित ग्राम सभा बरखेड़ा पांडे से क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए चुनाव चुनावी समर में उतरीं श्रीमती नवनीत पुष्कर चुनाव जीतने के बाद ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाओं के साथ ही स्वास्थ और शिक्षा के मामले में शहर जैसी सुविधाएं देना चाहती हैं।
बरखेड़ा पांडे वार्ड नंबर 2 से क्षेत्र पंचायत का चुनाव लड़ रही उच्च शिक्षित श्रीमती नवनीत पुष्कर (स्नातक) भले ही पहली बार चुनाव लड़ रही हैं परंतु उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक होने के कारण वह पहले से ही समाज सेवा में रुचि रखती हैं, वर्ष 2003 से 2008 तक उनकी जेठानी श्रीमती कमलेश जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं। उनके जेठ सीताराम जी भी समाज सेवा में हमेशा सक्रिय भूमिका निभाते हैं। हमारे संवाददाता से एक मुलाकात में श्रीमती नवनीत पुष्कर ने बताया कि बरखेड़ा पांडे में स्थित स्कूल का उच्चीकरण कर इंटर कॉलेज तक करने का प्रयास करेंगी, यह स्कूल पहले जूनियर तक था परंतु उनकी जेठानी श्रीमती कमलेश ने जिला पंचायत सदस्य रहते हुए इसे हाई स्कूल तक करवाया था। उन्होंने कहा कि गांव में काफी आबादी होने के बावजूद यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक नहीं है, जिस वजह से ग्रामीणों को छोटी मोटी बीमारी के लिए भी काशीपुर या अन्य शहरों में भागना पड़ता है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाना उनकी प्राथमिकता होगी। अन्य प्राथमिकताएं गिनाते हुए श्रीमती पुष्कर ने बताया कि गांव में कई स्थानों पर सड़कों की स्थिति अत्यंत खराब है, खासकर पेयजल लाइन बिछाने के लिए सड़कों को बीचो-बीच खोदकर डाल दिया गया है परंतु उनकी मरम्मत तक नहीं कराई गई। चुनाव जीतने के बाद वह ऐसी सभी सड़कों का पुनर्निर्माण कराएंगी। वह हर घर तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का भी भरसक प्रयास करेंगी। एक सवाल के जवाब में श्रीमती नवनीत ने बताया कि ग्रामीणों की राशन कार्ड के अलावा विधवा, वृद्धावस्था पेंशन भी एक बड़ी समस्या है, उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान उनके संज्ञान में आया है की बड़ी संख्या में अपात्र लोगों के राशन कार्ड बनवा दिए गए हैं, और जरूरतमंद ग्रामीण राशन कार्डों के लिए धक्के खा रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद वह इन विसंगतियों को दूर करके पात्र और जरूरतमंद ग्रामीणों के राशन कार्ड बनवाकर उनको उनका हक दिलाएंगी। विधवा वृद्धा और विकलांग पेंशन की समस्या का भी वे प्राथमिकता के साथ समाधान करेंगी। गांव की पथ प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पूरे गांव में स्ट्रीट लाइटों की समुचित व्यवस्था की जाएगी। एक अन्य सवाल के जवाब में श्रीमती नवनीत पुष्कर ने बड़े ही बेबाक अंदाज में कहा कि वह केवल लोक लुभावन वायदे करने के लिए चुनाव नहीं लड़ रही हैं बल्कि चुनाव जीतने के बाद वह अपने क्षेत्र में विकास के लिए ऐसे काम करना चाहती हैं जो आज तक नहीं किए गए। उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान उन्हें सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, और उनकी जीत भी सुनिश्चित है।
