हरिद्वार, 21 जुलाई। कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस ने बीती रात कुशा घाट क्षेत्र से दो शराब तस्करों को अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के दिशा-निर्देशन में चल रहे इस अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो आरोपियों को पकड़ा।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पहला सुनील कुमार है, जो काशीपुरा मोहल्ला, कोतवाली नगर हरिद्वार का रहने वाला है, तथा मूल रूप से थाना सरसावा, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) का निवासी है। उसके कब्जे से स्कूटी सहित 26 टैट्रा पैक देशी शराब (मार्का माल्टा) बरामद की गई। दूसरा आरोपी पंकज कश्यप, निवासी काशीपुरा मोहल्ला, कोतवाली नगर हरिद्वार है, जिसके पास से 38 टैट्रा पैक देशी शराब (मार्का माल्टा) बरामद हुई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई को उ0नि0 संजीत कंडारी, कांस्टेबल भूपेन्द्र गिरी और कांस्टेबल रमेश चौहान की टीम ने अंजाम दिया। हरिद्वार पुलिस ने कहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी।