हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने घर में घुस कर चोरी करने वाले शातिर चोर को लगभग छः महीने के बाद गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 2 लाख 15 हजार रूपये के जेवर बरामद किये हैं।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि विगत 21 अक्टूबर 2022 को मणि प्रकाश तिवारी निवासी सेक्टर-3 बीएचईएल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ घर से जेवर चोरी होने के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया था। चोरी की घटना में मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुये 15 अप्रैल को पुलिस ने सेक्टर-2 गुरुद्वारे के पीछे मैदान से आरोपी कोे धर दबोचा। पुुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विशाल पुत्र कश्मीरी लाल निवासी किरायेदार विष्णु शर्मा, सुभाष नगर थाना ज्वालापुर बताया है। जिसकी निशांदेही पर चोरी के जेवर 2 सोने की चैन, 3 सोने के लोकेट, 2 सोने के टॉप्स, 1 सोने की कान की बाली व 2 जोड़ी पाजेब बरामद किये। जिनकी कीमत लगभग 2 लाख 15 हजार रूपये बताई जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, एसएसआई नितिन चैहान, एसआई मनोज सिरोला, पूजा मेहरा कांस्टेबल रविन्द्र, दिनेश, दीप गौड़, विवेक गुसांई शामिल रहे।