हरिद्वार। अपहरण के 2 साल पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपी को सीआईयू और पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हजारों मील दूर महाराष्ट्र में छिपा हुआ था। आरोपी पर एसएसपी ने 25,000 का इनाम घोषित किया था। जिसे पुलिस टीम ने कढ़ी मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला।
मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक पाँच मार्च 2022 को ग्राम औरंगाबाद निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री के अपहरण कर ले जाने के मामले में थाना सिडकुल पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 365 आईपीसी के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया था। अपहरण के मामले में आरोपी मेहरजान (29 वर्ष) पुत्र इरफान निवासी ग्राम खालाटीरा थाना सिडकुल अब तक फरार चल रहा था। कड़ी मशक्कत करने के बाद भी आरोपी पकड़ में नहीं आ रहा था। जिसे सीआईयू और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से अथक प्रयास करने के बाद लोकेशन के आधार पर शहंशाह नगर थाना बीड जिला बीड़ महाराष्ट्र से किराए के मकान से धर दबोचा। पुलिस को उसे ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में मनोहर सिंह भंडारी थानाध्यक्ष थाना सिडकुल, चौकी प्रभारी कोर्ट ब्रह्मदत्त बिजलवान महिला कांस्टेबल रत्न सीआईयू टीम में ऐश्वर्यपाल प्रभारी निरीक्षक, कांस्टेबल हरवीर सिंह व हरवीर सिंह मौजूद रहे।