2.50 लाख की स्मैक समेत तस्कर दबोचा

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्कर का पर्दाफाष करते हुये मुख्य आरोपी को पथरी पावर हाऊस से गिरफ्तार किया है। तस्कर के कब्जे से 25.10 ग्राम स्मैक व इलेक्ट्रिक तराजू बरामद किया गया है। स्मैक रकम बाजार में लगभग 2.50 लाख रूपये बताई जा रही है।
रानीपुर कोतवाली उपनिरीक्षक अर्जुन कुमार ने बताया कि उन्हें कुछ समय से जानकारी मिल रही थी कि एक व्यक्ति अपने साथियों के साथ मिलकर जेकेटी बॉर्डर, कृपाल नगर एवं रामधाम के क्षेत्रों में नशे की तस्करी कर मासूम युवकों का अपना शिकार बना रहा है। जाँच पड़ताल में सामने आया कि आरोपी पुुलिस से बचने के लिए तस्करी क्षेत्र के इर्द-गिर्द अपने परिचतों तथा ई-रिक्षा चालकों को पुलिस के आने-जाने की सूचना देने के लिए 300 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से हायर कर रखा था।
अथक प्रयासों के बाद पुलिस ने आज आरोपी पंकज कुमार पुत्र राजेंद्र निवासी रावली महदूद सिडकुल को धर दबोचा। आरोपी के नेटवर्क में अन्य कई सदस्य हैं, जिनकी तलाष जारी है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुये जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *