हरिद्वार। “पार्षद होना सिर्फ पद नहीं, जनता की आवाज बनना है,“ यह बात वार्ड नंबर-3 के पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने हरिद्वार टाइम्स की संवाददाता सोनिया विश्नोई से कहीं।
उन्होंने बताया कि वार्ड-3 एक पुराना और घना इलाका है, जहां पहले जलभराव और जाम नालियां आम समस्या थीं। कार्यकाल की शुरुआत से ही उन्होंने इन चुनौतियों को गंभीरता से लिया। नालियों की मशीनों से गहरी सफाई कराई गई, नई नालियों का निर्माण हुआ और हर मोहल्ले में सफाईकर्मी तैनात किए गए।
सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना और कूड़ा प्रबंधन में भी सुधार किए गए हैं। जनता से संवाद बनाए रखने के लिए हर रविवार को ‘जनता संवाद दिवस’ मनाया जाता है, जहां नागरिक सीधे अपनी समस्याएं रख सकते हैं।साथ ही पार्षद व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से हर क्षेत्रवासी से जुड़े रहते हैं, जिससे त्वरित समाधान संभव हो पाया है।
पार्षद सूर्यकांत शर्मा की कार्यशैली यह दर्शाती है कि जब प्रतिनिधि ईमानदारी से कार्य करें, तो विकास केवल वादा नहीं, वास्तविकता बन जाता है। उन्होंने अपने कार्यकाल में बुनियादी समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी है।