कुंभ योजनाएं ऐसी हों कि व्यापार प्रभावित न हो – सुनील सेठी

हरिद्वार: कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन और व्यापार मंडल के बीच CCR सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर मेला अधिकारी दयानंद सरस्वती और सिटी मजिस्ट्रेट मनीष ने व्यापारियों से संवाद किया। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी और जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने मांग रखी कि कुंभ की योजनाएं इस तरह बनाई जाएं जिससे किसी भी व्यापारी के व्यापार पर असर न पड़े और शहर की स्वच्छता व सुंदरता भी बनी रहे।

बैठक में व्यापारियों की ओर से मुख्य रूप से अतिक्रमण के रूप में सड़कों पर लगे बिजली के पोल को किनारे शिफ्ट करने, लटकती हुई वाई-फाई की तारों को हटाने, सुलभ शौचालय और प्याऊ की समुचित व्यवस्था करने तथा बाजारों के आस-पास पार्किंग की सुविधा देने की मांग उठाई गई। व्यापारियों ने प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए आग्रह किया कि किसी भी योजना को लागू करने से पहले व्यापारियों के हितों का ध्यान रखा जाए।

व्यापार मंडल पदाधिकारियों सुनील सेठी, संजय त्रिवाल और तेज प्रकाश साहू ने व्यापारियों से अपील की कि वे अपने-अपने दुकानों का सामान तय सीमा के भीतर ही रखें ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और प्रशासन को कोई सख्त कार्रवाई न करनी पड़े। उन्होंने कहा कि बाजारों में श्रद्धालुओं के सुचारु आवागमन को सुनिश्चित करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। इस मौके पर समाजसेवी जे.पी. बडोनी, वरिष्ठ व्यापारी नेता तेज प्रकाश साहू, संदीप अग्रवाल, नरेंद्र श्रमिक, सुनील मनोचा, सोनू चौधरी, प्रीत कमल समेत कई व्यापारी नेता और व्यापार मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *