राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स एवं फ्रूट मार्केट व्यापारियों द्वारा ठेली समस्या के समाधान हेतु पहल

 देहरादून। राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स के संयोजक श्री केवल कुमार एवं फ्रूट मार्केट के संयोजक श्री सुरिंदर भाटिया के नेतृत्व में समस्त व्यापारियों ने बढ़ती ठेली समस्या को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित की। ठेलियों से हो रही असुविधा को देखते हुए एक सुरक्षाकर्मी की नियुक्ति की गई तथा इस संदर्भ में दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री पंकज मैसोंन को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।

बैठक में राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स और डिस्पेंसरी रोड के व्यापारियों ने साझा रूप से यह चिंता व्यक्त की कि अवैध रूप से दुकानों एवं कॉम्प्लेक्स के सामने लग रही ठेलियों के कारण आए दिन यातायात बाधित हो रहा है, और व्यापारियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कई बार आपत्ति जताने पर ठेली संचालकों द्वारा व्यापारियों से अभद्र व्यवहार भी किया जाता है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री पंकज मैसोंन ने स्पष्ट किया कि, “हम किसी की रोज़ी-रोटी के विरोध में नहीं हैं, लेकिन यह आवश्यक है कि नगर निगम इन ठेली संचालकों के लिए कोई समुचित और स्थाई स्थान सुनिश्चित करे, ताकि वे व्यवस्थित रूप से अपना व्यवसाय कर सकें और अन्य व्यापारियों को भी परेशानी न हो।”

इस अवसर पर सह-संयोजक श्री जसपाल छाबड़ा, श्री इंद्रप्रकाश सहगल, श्री अशोक अग्रवाल, श्री जसबीर सिंह छाबड़ा, युवा उपाध्यक्ष श्री मनीष मोनी, श्री मनीष कुलेथा सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *