हरिद्वार। धार्मिक आस्था का चोला ओढ़कर और लोगों की श्रद्धा का दुरुपयोग करने वाले एक ढोंगी बाबा का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। ‘ऑपरेशन कालनेमी’ के तहत पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी बाबा को गिरफ्तार किया। आरोपी नीलकंठ का वेश धारण कर भोली-भाली महिलाओं और बच्चियों को धोखा देता था।
बीते बुधवार को पुलिस ने एक बहरूपिए को गिरफ्तार किया, जो चण्डीघाट क्षेत्र में भगवान शिव का वेश धारण घूम रहा था। पुलिस टीम ने शक होने पर जब उससे पूछताछ की, तब उसने अपना नाम दीपक सैनी निवासी सुभाष नगर, ज्वालापुर बताया। उसने बताया कि वह महिलाओं को भगवान शिव का प्रसाद और आशीर्वाद देकर मनोकामना पूर्ण होने का लालच देता है। जब पुलिस ने उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो चैंकाने वाले तथ्य सामने आए। पता चला कि ढोंगी बाबा पर श्यामपुर थाने में पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज है, जिसमें उस पर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप हैं, और वह फरार चल रहा था।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह ढोंगी बाबा खुद को त्रिकालदर्शी शिवभक्त बताकर बच्चियों और महिलाओं को बहला-फुसला कर प्रसाद के बहाने गलत कार्य करता था। पुलिस अब आरोपी का शिकार बनी अन्य महिलाओं व बच्चियों की भी तलाश कर रही है।
दीपक सैनी का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उस पर दहेज प्रताड़ना, बलवा, मारपीट, धार्मिक स्वतंत्रता को आघात पहुंचाने और शांतिभंग के कई संगीन मामलों में केस दर्ज हैं। थाना मंडी, जनपद सहारनपुर और कोतवाली ज्वालापुर में उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।
ढोंगी बाबा को पकड़ने वाली संयुक्त पुलिस टीम में कोतवाली ज्वालापुर, थाना श्यामपुर और सीआईयू हरिद्वार के अधिकारी प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसओजी प्रभारी नरेंद्र बिष्ट, श्यामपुर थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर, एसओजी उप निरीक्षक पवन डिमरी, महिला उप निरीक्षक अंजना चैहान, कोतवाली ज्वालापुर हेड कांस्टेबल प्रेम, एसओजी हरिद्वार कांस्टेबल नरेंद्र, वसीम, अनिल रावत और राजवीर सिंह शामिल रहे।