हरिद्वार – वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वर्ष 2007 के अध्यादेश को प्रभावी रूप से लागू करने की मांग की। संगठन ने कहा कि उत्पीड़न व शोषण से पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों को कानूनी सहायता देने के लिए प्रत्येक थाना क्षेत्र में उनकी सूची बनाई जाए और समय-समय पर बैठक बुलाई जाए। अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने विशेष अदालत के गठन, असहाय बुजुर्गों के लिए वृद्ध आश्रम निर्माण और भरण-पोषण की व्यवस्था की आवश्यकता बताई। डीएम मयूर दीक्षित ने वृद्ध आश्रम का निर्माण शीघ्र कराने और कानूनी सहायता बैठकों के आयोजन का आश्वासन दिया।