काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यहां कहा कि आने वाले वर्ष 2025 में उत्तराखंड देश का सबसे आदर्श प्रदेश होगा वह यहां रोटरी क्लब की कन्याश्री योजना के कार्यक्रम में बोल रहे थे।
यहां रामनगर रोड स्थित होटल अनन्या में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कन्याश्री योजना के तहत नौवीं से 12वीं तक की 200 छात्राओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साइकिल वितरित की। रोटरी क्लब द्वारा 1 जुलाई से पूरे देश में 2100 साइकिलें वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों की खुलकर तारीफ की उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सरकार 10 साल का रोड मैप बनाकर राज्य के विकास के लिए काम कर रही है। श्री धामी ने कहा कि वर्ष 2025 में जब हम उत्तराखंड की स्थापना की सिल्वर जुबली मना रहे होंगे उस समय उत्तराखंड देश का सबसे आदर्श राज्य होगा ।समान नागरिकता कानून का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां समान नागरिकता कानून लागू होगा मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही इसके लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है और कमेटी ने भी अपना काम शुरू कर दिया है। समारोह में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, रोटरी क्लब के गवर्नर पवन अग्रवाल ,मेयर उषा चौधरी, राजीव खरबंदा ,राज मल्होत्रा ,देवेंद्र अग्रवाल सतीश सक्सेना, राजीव अग्रवाल समेत सैकड़ों लोग और रोटरी क्लब के सदस्य मौजूद थे कार्यक्रम में खासकर महिलाओं की संख्या भी काफी थी।