ऋषिकेश में अंडरग्राउंड बिजली लाइन के लिए 547 करोड़ की मंजूरी

 

ऋषिकेश। गंगानगरी ऋषिकेश के प्रमुख बाजारों और मार्गों की बिजली लाइन अब भूमिगत की जाएगी। केंद्र सरकार ने इसके लिए 547 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश कुंभ क्षेत्र (गंगा कॉरिडोर) में विद्युत लाइनों के भूमिगतकरण और ऋषिकेश, हरिद्वार व देहरादून में विद्युत प्रणाली को स्वचालित (स्काडा) करने के लिए तैयार डीपीआर के आधार पर केंद्र से कुल 547.83 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है।

अधिकारियों के मुताबिक, बिजली लाइन भूमिगत होने से भीड़-भाड़ वाले बाजारों से तारों का जाल हट जाएगा, जिससे आवाजाही आसान होगी और शहर का सौंदर्य निखरेगा। इसके अलावा, अंडरग्राउंड केबलिंग से बिजली आपूर्ति स्थिर रहेगी, आपदा और खराब मौसम से होने वाले व्यवधानों में कमी आएगी, रखरखाव खर्च घटेगा और नागरिकों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *