हरिद्वार। जंगल से निकलकर हाथियों का झुंड आबादी वाले क्षेत्र में आ गया। जानकारी के अनुसार रविवार को राजाजी टाइगर रिजर्व से निकला यह झुंड भूपतवाला स्थित सूखी नदी तक पहुंच गया। झुंड में छह वयस्क हाथी और तीन बच्चे शामिल थे।
सूखी नदी क्षेत्र में पहुंचे हाथियों को देखकर आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए। हिल बाईपास के नजदीक मौजूद राहगीरों ने मोबाइल से हाथियों का वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
काफी देर तक सूखी नदी के किनारे घूमने के बाद यह झुंड वापस राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा की ओर लौट गया।