काशीपुर। काशीपुर विकासखंड की गिन्नी खेड़ा ग्राम सभा से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान जसपाल सिंह जस्सी को सर्वसम्मति से ग्राम प्रधान संघ का अध्यक्ष चुना गया है। जस्सी प्रधान चुने जाने से पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं।

जानकारी के अनुसार यहां बाजपुर रोड स्थित एक होटल में काशीपुर विकासखंड के ग्राम प्रधानों की एक बैठक हुई। जिसमें सभी 34 ग्राम प्रधानों में से 28 ग्राम प्रधानों ने हिस्सा लिया। बैठक में ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष का चुनाव किया गया, इसके लिए कुंडेश्वरी की ग्राम प्रधान श्रीमती पायल चौधरी ने जसपाल सिंह जस्सी के नाम का प्रस्ताव रखा, इसके बाद बैठक में उपस्थित समस्त ग्राम प्रधानों ने हाथ उठाकर जसपाल सिंह जस्सी का समर्थन किया और श्री जस्सी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया। बैठक में मौजूद काशीपुर नगर निगम के महापौर दीपक बाली ने जसपाल सिंह जस्सी को मिठाई खिलाकर बधाई दी। बताया जाता है की जस्सी की जीत के पीछे श्री बाली का बहुत बड़ा सहयोग रहा। जसपाल सिंह जस्सी ग्राम प्रधान बनने से पूर्व राधे हरि राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं, शुरू से ही वे राजनीति में गहरी रुचि रखते हैं। इस मौके दीपक बाली के अलावा ब्लॉक प्रमुख चंद्रप्रभा, चौधरी समरपाल सिंह, पार्षद विजय बॉबी, मानवेंद्र शर्मा जोगिंदर सिंह और यश चौधरी सहित 28 ग्राम सभाओं के प्रधान मौजूद थे।