हरिद्वार/देहरादून। टिहरी जलाशय में बढ़ते जल अंतप्रवाह के कारण अब अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि जलाशय का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसे नियंत्रित करने के लिए टीएचडीसी की ओर से आज बुधवार 20 अगस्त को शाम 4:30 बजे टिहरी कॉम्प्लेक्स से 1000 क्यूमैक्स पानी छोड़ा जाएगा। इससे गंगा नदी के जलस्तर में लगभग 30 सेंटीमीटर तक वृद्धि होने की आशंका जताई गई है।
जिलाधिकारी ने जनता से अपील की कि वे नदी किनारे जाने से बचें और केवल निर्धारित स्थानों पर ही सुरक्षित तरीके से स्नान करें। उन्होंने कहा कि स्थिति को देखते हुए आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है।