देहरादून। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड सभागार में आयुष्मान सूचीबद्ध अस्पतालों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में चिकित्सकीय दरों की विसंगति, निरस्त व एरोनियस दावे, लंबित भुगतान समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। अध्यक्ष अरविन्द सिंह ह्यांकी और सीईओ रीना जोशी ने निर्देश दिए कि प्राधिकरण स्तर की समस्याओं का निस्तारण मौके पर किया जाए।
अस्पतालों को लाभार्थियों को बेड उपलब्ध कराने में कोई बाधा न डालने और सहयोग की भावना से काम करने को कहा गया। सीईओ ने चेतावनी दी कि जानबूझकर मरीजों को परेशान करने पर कार्रवाई होगी। साथ ही आईटी संबंधी दिक्कतें दूर करने और गलत अफवाहें फैलाने वालों पर मुकदमा दर्ज कराने की बात भी कही गई। बैठक में महंत इंद्रेश, स्वामीराम हिमालयन, कनिष्क, ग्राफिक एरा सहित अन्य अस्पतालों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।