हरिद्वार। सीवर कार्यदायी संस्था की लापरवाही, धीमी रफ्तार और अनियमितताओं से स्थानीय जनता बेहद परेशान है। गंगा विहार, सत्यम विहार, श्यामलोक, पावन धाम, दुधाधारी से दुर्गा नगर तक मुख्य मार्ग, जसविंद्र इंक्लेव, गायत्री विहार और गंगोत्री विहार सहित कई कालोनियों की टूटी सड़कों और बड़े गड्ढों से राहगीरों व वाहन चालकों को रोजाना हादसों का सामना करना पड़ रहा है।
महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में लोगों ने संस्था के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध जताया और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की। सेठी ने आरोप लगाया कि सीवर एजेंसी की घोर लापरवाही से बच्चे और बुजुर्ग तक चोटिल हो रहे हैं। लोकनाथ पुलिया जैसे संवेदनशील मार्ग पर भी हालात बदतर हैं।
ओटो यूनियन अध्यक्ष हरीश अरोड़ा और दीपक उप्रेती ने बताया कि गड्ढों में ऑटो पलटने से यात्री घायल हो रहे हैं और गाड़ियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने जिला अधिकारी से ठोस कार्रवाई करने और कार्यों को शीघ्र पूरा कराने की मांग की।
विरोध प्रदर्शन में दीपक उप्रेती, जनार्दन पांडे, हरीश अरोड़ा, हरि सिंह नेगी, राम निवास गोयल, हरिमोहन भारद्वाज, मनोज कुमार, सुमित गर्ग, अभिषेक शर्मा समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे।