हरिद्वार। पिरान कलियर क्षेत्र में होटल संचालक के बेटे अनवर के अपहरण और हत्या का मामला पुलिस ने 36 घंटे में सुलझा लिया। पुलिस ने सात साल से किराए पर रह रहे टेलर अमजद और उसके साथी फरमान उर्फ लालू को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने पैसों के लालच में वारदात को अंजाम दिया और मृतक के परिजनों से 25 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी।
रुड़की कोतवाली परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि थाना कलियर और सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि बीते रविवार को बेड़पुर कलियर निवासी नसीर ने थाना कलियर में तहरीर देकर बताया कि 6 सितंबर की रात एक अज्ञात कॉलर ने उनके दामाद जुबैर के मोबाइल पर फोन कर बेटे अनवर के अपहरण की जानकारी दी और 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जांच में खुलासा हुआ कि सात साल से होटल संचालक नसीर के यहां बतौर टेलर किराए पर रह रहे अमजद ने पैसे के लालच में आकर अपने दोस्त संग वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने पहले यूट्यूब और क्राइम पेट्रोल देखकर अपहरण व पुलिस से बचने के तरीके सीखे और फिर छह सितंबर को 4 बजे अनवर को अपनी दुकान पर बुलाकर गला दबाकर हत्या कर दी। शव को प्लास्टिक के बोरे में भर कर मोटर साईकिल पर आगे टंकी पर रख फरमान उसे ठिकाने लगाने अकेले निकल पड़ा। धनौरी रोड तक पहुंचने पर जब मोटर साईकिल का टायर पंचर हो गया तो फरमान के फोन पर मदद मांगने पर अमजद ई-रिक्शा लेकर वहां पहुंचा और फिर दोनों ने ई-रिक्शा की मदद से ले जाकर लाश को सुमन नगर के पास नहर में फेंक दिया। वारदात के बाद दोनों आरोपी मेले में घूमे और फिर मृतक के मोबाइल से उसके जीजा को फोन कर 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी और मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया। अगले दिन फिर अमजद ने मृतक के जीजा को फिरौती की रकम देने के लिए बुलाया पर रकम नहीं मिलने पर आरोपियों ने मोबाइल बंद कर दिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमजद (33 वर्ष) पुत्र सफीक निवासी मुकर्बपुर थाना कलियर, हरिद्वार और फरमान उर्फ लालू (32 वर्ष) पुत्र यामीन निवासी मुस्तफाबाद थाना बहादराबाद, हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा, मृतक का मोबाइल फोन और बोरा बरामद किया है।
आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक रूड़की नरेन्द्र, थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक बबलू चौहान, उपनिरीक्षक उमेश कुमार, सहायक उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान, सहायक उपनिरीक्षक राम अवतार, कांस्टेबल सोनू कुमार, जमशेद अली, रविन्द्र बालियान, संजय सिंह, विक्रम सिंह, आबिद अली, जितेन्द्र सिंह और चालक नीरज राणा शामिल थे।