हरिद्वार। पुलिस लाइन हरिद्वार में चार दिन से चल रहे 21वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय वाहिनी फुटबॉल प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। हरिद्वार एवं देहरादून पुलिस के बीच फाइनल मेच में देहरादून की टीम ने हरिद्वार टीम को 3-0 से मात देकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। फाइनल मुकाबला देखने पहुँचे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने स्वागत किया। मार्च ऑफ सेरेमनी के दौरान विजेता ट्रॉफी हाथ में आते ही खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया। फुटबॉल प्रतियोगिता में जनपद पुलिस वाहिनी से 13 टीमों ने प्रतिभाग किया गया। सेमी फाइनल मुकाबले में एक और हरिद्वार व उधमसिंगनगर पुलिस पूरे मैच में 2-2 से बराबरी पर रही। पेनल्टी शूटआउट में हरिद्वार पुलिस ने मैच अपने नाम किया।