हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, बिशनपुर कुण्डी थाना पथरी निवासी राकेश पाल ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका ट्रैक्टर भागीरथी होटल रोड, बेलवाला के पास खड़ा था, जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वादी के यहां नौकरी करता था और ट्रैक्टर की पूरी जानकारी रखता था। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी शादी अगले महीने है और लग्जरी जीवन जीने की चाहत में उसने ट्रैक्टर चोरी की योजना बनाई थी।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह, उपनिरीक्षक चरण सिंह, अपर उपनिरीक्षक संदीप वर्मा, कांस्टेबल बृजमोहन और मुकेश तोमर शामिल रहे।