पिथौरागढ़-मुनस्यारी और हल्द्वानी-अल्मोड़ा हेली सेवाओं का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को वर्चुअल शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सेवाओं से दूरस्थ क्षेत्रों में नागरिकों का आवागमन आसान होगा और पर्यटन व आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। उड़ान योजना के तहत शुरू हुई इन सेवाओं से अब हल्द्वानी से अल्मोड़ा का सफर कुछ मिनटों में पूरा होगा।
राज्य में अब तक 12 हेलीपोर्ट्स से सेवाएँ शुरू हो चुकी हैं और जल्द अन्य क्षेत्रों को भी जोड़ा जाएगा। पिथौरागढ़-मुनस्यारी व हल्द्वानी-अल्मोड़ा रूट पर प्रतिदिन दो-दो उड़ानें मिलेंगी। किराया ₹2500 तय किया गया है, जिसकी बुकिंग यात्री ऑनलाइन कर सकते हैं।