रामपुर तिराहा शहीदों को पुष्पांजलि, मुख्यमंत्री ने विकास और सुविधाओं की घोषणाएं कीं
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को रामपुर तिराहा शहीद स्थल पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर 1994 का रामपुर तिराहा गोलीकांड उत्तराखंड आंदोलन के इतिहास का काला अध्याय है और शहीदों के बलिदान से ही राज्य बना।
मुख्यमंत्री ने शहीद स्थल के री-डेवलपमेंट, संग्रहालय की भव्यता, बस स्टॉप और कैंटीन निर्माण की घोषणा की। उन्होंने बताया कि आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के लिए पेंशन, नौकरियों में 10% क्षैतिज आरक्षण और सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा जैसी सुविधाएँ लागू हैं। महिलाओं के लिए 30% आरक्षण भी लागू है।
उन्होंने राज्य में समान नागरिक संहिता, कड़े नकल व दंगारोधी कानून, मदरसा बोर्ड सुधार और ऑपरेशन कालनेमि जैसी पहलों का उल्लेख किया। कार्यक्रम में कई मंत्री, विधायक और आंदोलनकारी उपस्थित रहे।