हरिद्वार। शहर में अंडरपास और फ्लाईओवर के नीचे लगातार बढ़ रही अवैध पार्किंग से आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस समस्या को लेकर महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि भूपतवाला, दुधाधारी शांतिकुंज, सिंह द्वार और ज्वालापुर फ्लाईओवर के नीचे बने अंडरपास राहगीरों के आवागमन के लिए बनाए गए थे, लेकिन अब ये जगहें बड़े वाहनों की पार्किंग और छोटी दुकानों का केंद्र बन गई हैं। कई स्थानों पर रिपेयरिंग और खाद्य पदार्थों की दुकानें चलने से यातायात में रुकावट हो रही है।
अखंड परशुराम अखाड़ा के अध्यक्ष अधीर कौशिक ने कहा कि रात के समय फ्लाईओवरों के नीचे कुछ वाहन चालक नशा सेवन कर हरिद्वार की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहे हैं और स्थानीय लोगों से विवाद करते हैं। ऐसी स्थिति उत्तरी हरिद्वार की कॉलोनियों में भी देखने को मिल रही है, जहां सुबह स्कूल बसों और एंबुलेंस को निकलने में मुश्किल होती है।
इस दौरान सुनील सेठी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और यातायात पुलिस अधीक्षक से मांग की कि नो पार्किंग जोन में अवैध पार्किंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर सुनील मनोचा, महेश कालोनी, राजू जोशी, मुकेश अग्रवाल, सोनू चौधरी, रमन सिंह, राहुल शर्मा, देवेंद्र सिंह, सचिन अग्रवाल, आशीष शर्मा, अनुज कुमार और प्रमोद कुमार मौजूद रहे।