हरिद्वार। मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे छठ पूजा की पावन आरती के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। बिहार के गोपालगंज निवासी 25 वर्षीय धनु सिंह पुत्र हरिमोहन गंगा को तैरकर पार करने की कोशिश में अचानक तेज बहाव में बहने लगा। मौके पर मौजूद 40वीं वाहिनी पीएसी के तैराक दल ने तुरंत एक्शन लेते हुए युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
इस दौरान पुलिस और पीएसी जवानों की सतर्कता ने युवक की जान बचा ली। इस बचाव अभियान में एसआई इखलाक मलिक, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, निर्दोष कुमार, कांस्टेबल अंकुर और आशुतोष शर्मा की अहम भूमिका रही।
छठ पर्व के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस द्वारा घाटों पर विशेष सुरक्षा और तैराक दलों की तैनाती की गई है ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।