9 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री का मिलेगा मार्गदर्शन: मुख्यमंत्री

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण की रजत जयंती पर प्रदेशभर में 1 से 11 नवम्बर तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 3-4 नवम्बर को विधानसभा का विशेष सत्र होगा, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु संबोधित करेंगी। वहीं 9 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस पर मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मार्गदर्शन मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन जनभागीदारी का उत्सव है। रजत जयंती वर्ष आत्ममंथन और संकल्प का अवसर है। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता लागू की है। साथ ही भूमि, धर्मांतरण, नकल व दंगारोधी कानूनों से सुशासन को मजबूती मिली है।

सीएम ने बताया कि 26 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं, 3.56 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए और 1 लाख करोड़ से अधिक निवेश की ग्राउंडिंग हो चुकी है। 58 लाख आयुष्मान कार्ड बने हैं, लखपति दीदी योजना से 1.65 लाख महिलाएं आत्मनिर्भर बनी हैं और वृद्धावस्था पेंशन 1500 रुपये की गई है।

उन्होंने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था 26 गुना और प्रति व्यक्ति आय 17 गुना बढ़ी है। केदारनाथ-बद्रीनाथ मास्टर प्लान, मानसखण्ड मंदिर माला मिशन, दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन जैसी परियोजनाएं विकास को नई दिशा देंगी। मुख्यमंत्री ने सीमांत क्षेत्रों के विकास के लिए वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम और पलायन रोकथाम योजनाओं को अहम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *