23 वीं स्कवे मार्शल आर्ट राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न

हरिद्वार : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री  सुबोध उनियाल ने कहा कि जीवन में खेलों का विशेष महत्व है । खेल हमारे भीतर राष्ट्रीय भावना का संचार करते हैं और खेल मनुष्य को जीवन में हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं, खिलाड़ियों में सकारात्मकता रचनात्मकता अनुशासन और आत्मविश्वास की भावना उन्हें अपने जीवन में किसी भी निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में अत्यंत मददगार होती हैl जिस खिलाड़ी में यह 4 गुण होते हैं वह कभी भी अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकता है।
उनियाल आज  कोर विश्वविद्यालय रुड़की में 23 वीं स्कवे मार्शल आर्ट राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड में पहली बार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति  जेसी जैन ने की और अति विशिष्ट अतिथि विधायक  प्रदीप बत्रा तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ,श्रेयांश जैन और चारू जैन थे। कार्यक्रम का संचालन राधिका नागरथ ने किया स्वागत भाषण दुष्यंत सैनी और आरती सैनी ने आभार व्यक्त ने किया ।
कैबिनेट मंत्री उनियाल ने कहा कि खिलाड़ियों को सपने देखने नहीं छोड़ने चाहिए और अपने सपनों को पूरा करने के लिए खेल भावना से ओतप्रोत रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि खेलों में किसी तरह की सिफारिश काम नहीं आती बल्कि खेल क्षमता ही खिलाड़ियों के काम आती है । यदि कोई खिलाड़ी सिफारिश करके किसी टीम में शामिल हो जाता है, परंतु जब मैदान में उतरता है, तब उसकी कार्यक्षमता काम आती है, सिफारिश नहीं । उन्होंने कहा कि यदि हमारे जीवन में सकारात्मकता है, तो हमें कोई भी ताकत दुनिया का कोई भी लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सकती है , हमारे जीवन का लक्ष्य हमेशा बड़ा होना चाहिए । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार नई खेल नीति लेकर आई है जो खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगी । उन्होंने कहा कि स्कवे मार्शल आर्ट खेल हमारी पौराणिक युद्ध कला का एक ज्वलंत और जीवंत प्रदर्शन है उसे खेल के माध्यम से फेडरेशन ने भारत सहित 50 देशों में फैलाया है, जो एक महत्वपूर्ण कार्य है l

अध्यक्षीय संबोधन करते हुए कोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जेसी जेन ने कहा कि खेलों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता और अखंडता को और अधिक मजबूत किया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय  स्कवे मार्शल आर्ट राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में पूरे भारत के दर्शन हुए हैं।  यहां पर उत्तर दक्षिण पूर्व पश्चिम सभी दिशाओं के राज्यों से खिलाड़ियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य संयोजक आरती सैनी और संयोजक दुष्यंत सैनी ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में देश के 27 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से 500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया।  स्कवे मार्शल आर्ट राष्ट्रीय  समिति के अध्यक्ष प्रवीण सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय सचिव काशीनाथ नायक, प्रदेश सचिव  दुष्यंत कुमार सैनी ,कार्यक्रम के मुख्य संयोजक आरती सैनी, कोर विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी अनुराग राठौर, खेल अधिकारी रमेश सिंह बिष्ट  आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *