हरिद्वार। पुरानी नहर पटरी बहादराबाद में पुलिस से हुई मुठभेड़ में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकडे़ गये अभियुक्त से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। शुक्रवार को चेतक पुलिस कर्मियों पर दो बदमाश फायरिंग करके फरार हो गये थे। जिसमें एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया था तथा दूसरा व्यक्ति फरार हो गया था। फरार युवक को पुलिस ने रात्रि में बंदा न.3 गढ़मीरपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम सिद्धार्थ चैहान पुत्र भानदास निवासी सिंघाडी थाना गुनाहा जिला मध्य प्रदेश बताया है। पुलिस ने अभियुक्त पर धारा 307 आईपीसी के अन्र्तगत मुकदमा दर्ज किया है। अभियुक्त के खिलाफ अन्य कई मामलों में भी मुकदमें दर्ज हैं।