हरिद्वार: यातायात व्यवस्था सुचारु रखने के लिए कोतवाली नगर पुलिस ने रोडवेज बस अड्डा और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़क पर बेतरतीब खड़े होकर जाम लगाने और अवैध संचालन करने वाले 24 विक्रम/टैम्पो को सीज किया गया, जबकि 26 वाहनों का मौके पर चालान कर 13 हजार रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया।
पुलिस के अनुसार, रोडवेज बस अड्डा और रेलवे गेट के आसपास टैम्पो व विक्रम चालकों द्वारा सड़क घेरकर सवारियां बैठाने से रोजाना यातायात बाधित हो रहा था, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में शिवमूर्ति चौक से रोडवेज बस अड्डा और रेलवे गेट तक चेकिंग की गई। इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गलत तरीके से खड़े और यातायात बाधित करने वाले वाहनों पर सख्ती बरती गई।