हरिद्वार। घर के अन्दर घुसकर तयखाने का ताला तोड़कर करीब 30 लाख रूपये के गहनों की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर है। एसएसपी ने पुलिस के इस कार्य की प्रषंसा करते हुये टीम को 5000 रूपये की धनराषि इनाम मे देने की घोषणा की है। शातिर चोर घर के ही एक व्यक्ति का मित्र था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बहादराबाद थाना क्षेत्रांतर्गत विगत 16 मार्च को जलील अहमद ने तहरीर देकर अज्ञात चोर के विरूद्ध अपने घर में चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर में बताया कि विगत 15-16 मार्च की देर रात्रि को बढेडी राजपूताना मस्जिद के पास स्थित उनके दो मंजिला मकान के ग्राउण्ड फ्लोर में स्थित स्टोर के मेन शटर का ताला तोड़कर अंदर रखें संदूक से अज्ञात चोर कट्टे में रखी करीब 30 से 40 लाख रुपये की ज्वैलरी चोरी कर ले गये। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 380/457 में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस की कार्यवाही में पूछताछ के दौरान जलील अहमद ने मौखिक तौर पर बताया कि ज्यादातर आभूषण उसके भाई जमशेद के है जो कि सहारनपुर मे किन्नर है। अज्ञात चोर की जाँच पड़ताल में जुटी पुलिस को परिवार में 32 लोगों के परिवार के बीच चोरी पर प्रष्न उठ रहे थे। पुलिस टीम के साथ कार्य कर रहे मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ दिन पहले स्टोर रूम में रिपेयरिंग के लिए बिजली मैकेनिक तथा पौते आफताब के कुछ मित्र वहाँ आये थे। कार्यवाही के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि चोरी के दिन से आफताब का मित्र अली खान अपने घर से फरार है। पुलिस को अली खान पर शक होने पर खोजबीन करते हुये उसे रहमतपुर कलियर रोड से चोरी के आभूषण समेत गिरफ्तार कर लिया।

सघन पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि घर मे रिपेयरिंग के काम के समय उसको आभूषणों की जानकारी हुई। आर्थिक तंगी के चलते आरोपी ने चोरी का षणयंत्र रचा था। आरोपी गिरफ्तारी के चलते कोर्ट में सरेंडर करने जा की योजना बना रहा था उसके पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया। पकड़े गये आरोपी अली ( उम्र 26) खान पुत्र इसरार निवासी ग्राम बढेडी के कब्जे से चोरी के आभूषभी बरामद किये गये। इस दौरान पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा, एसआई जगमोहन सिंह, कांस्टेबल राहुल देव, सुनील चैहान, दिनेश चैहान, विपिन सकलानी, सुशील चैहान, चालक त्रिलोक बिष्ट तथा एएसआई सुंदर सिंह एसओजी व कांस्टेबल वसीम शामिल रहे।