दीपा माहेश्वरी
हरिद्वार। पतित पावनी मां गंगा की मौजूदगी के कारण विश्व भर में धर्म नगरी के नाम से मशहूर हरिद्वार में पिछले कुछ समय से चल रहे अनैतिक धंधे एक और जहां धर्म नगरी का नाम खराब कर रहे हैं , वहीं पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान भी बने हुए हैं।
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर आजकल हरिद्वार में हर की पौड़ी के पास शराब बेचे जाने का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, यह वीडियो कुछ मीडिया कर्मियों द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन का बताया जाता है जिसमें पत्रकार और शराब माफिया का वार्तालाप है । इस वीडियो से यह बात तो स्पष्ट हो जाती है कि किस प्रकार पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है ,यहां स्पष्ट कर दें कि हरिद्वार के चारों ओर 3 किलोमीटर की दूरी में शराब ,मीट, मछली और अंडे की बिक्री प्रतिबंधित है। इसके अलावा एक बात और आजकल चर्चा में है वह यह कि धर्म नगरी में देह व्यापार का धंधा भी कई जगह धड़ल्ले के साथ चल रहा है। सारी चीजें सामने आने के बावजूद एक बात समझ से परे है कि आखिर पुलिस प्रशासन क्यों धृतराष्ट्र की भूमिका अदा कर रहा है । धर्म नगरी में चल रहे इन अनैतिक कार्यो के कारण जहां शहर का नाम बदनाम हो रहा है वही पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि हरिद्वार नगर का उल्लेख हमारे देश में प्राचीन नगरों के रूप में प्रचलित है , भगवान श्री हरि ने पृथ्वी आगमन पर यहां सबसे पहले अपने चरण रखे थे, इसीलिए इस नगरी का नाम हरिद्वार पड़ा। पतित पावनी मां गंगा स्वर्ग से उतरकर पहाड़ों से होते हुए यहां पहुंची हैं मां गंगा की मौजूदगी के कारण हरिद्वार नगरी विश्व भर में विख्यात है भारत के अलावा अन्य दूर देशों से भी लोग यहां अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पूजा अर्चना करने आते हैं। कहा जाता है कि मां गंगा में एक बार स्नान करने मात्र से मनुष्य के सारे पाप धुल जाते हैं, ऐसे ऐतिहासिक पौराणिक और धार्मिक महत्व के बावजूद धर्म नगरी में अनैतिक कार्य होना शर्म की बात है । इस मामले में शासन स्तर पर ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है ।