यहां पुलिस अधिकारी से भिड़ीं महिला आयोग की चेयरमैन

हरियाणा के कैथल जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन और महिला पुलिसकर्मी को भरी मीटिंग में तीखी नोकझोंक के साथ गाली-गलौज करते देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक कैथल में एक बैठक में वैवाहिक विवाद से जुड़े एक मामले पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान महिला पैनल की प्रमुख रेणु भाटिया महिला पुलिस अधिकारी पर चिल्लाने लगीं।

स्थानीय पत्रकारों द्वारा इस वीडियो को रिकॉर्ड करके शेयर कर दिया गया। वीडियो में सुश्री भाटिया, महिला जांच अधिकारी को कह रही हैं कि आप उसे थप्पड़ मार सकते थे? अगर लड़की की तीन बार जांच हो सकती है, तो लड़के का क्यों नहीं कराया! मैं कुछ भी नहीं सुनना चाहती। बाहर निकल ! सुश्री भाटिया की ये बात सुनकर महिला पुलिस अधिकारी भी जवाब देनी लगी। इस पर सुश्री भाटिया ने एसएचओ से कहा कि उसे बाहर ले जाओ। अब आपको विभागीय जांच का सामना करना पड़ेगा।

महिला पुलिस अधिकारी बोली-हम यहां अपमान सहने नहीं आते

सुश्री भाटिया और महिला पुलिस अधिकारी के बीच यह तू-तू, मैं-मैं तब तक जारी रहा, जब तक उसे कमरे से बाहर नहीं निकाल दिया गया है। वहीं, कमरे से बाहर जाने से महिला पुलिस जांच अधिकारी ने कहा कि हम यहां अपमान करने नहीं आते हैं। इस पर सुश्री भाटिया कहती हैं तो आप यहां लड़की का अपमान करने आई हैं?

इसलिए हुआ विवाद

जानकारी के मुताबिक यह नोकझोंक पति और पत्नी के बीच विवाद को सुलझाने के लिए हुआ। क्योंकि मामले की जांच महिला पुलिस अधिकारी ही कर रही है। महिला आयोग की चेयरमैन ने जांच में पाया कि पुलिस अधिकारी लापरवाही बरत रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *