काशीपुर । अमूमन देखने में आता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान चुने जाने के बाद लोग अपने विकास में लग जाते हैं , परंतु इससे इतर काशीपुर विकासखंड के ग्राम पेगा की ग्राम प्रधान श्रीमती नीलम चौहान व उनके पति अरविंद चौहान(उपप्रधान)अपने गांव में शहर जैसी सुविधाएं देने के प्रयास में लगे हैं ,जिसमें वह काफी हद तक कामयाब भी हुए हैं ।
ग्राम सभा पैगा में श्रीमती नीलम चौहान, प्रधान और उनके पति अरविंद कुमार चौहान उपप्रधान हैं, वर्ष 2019 में निर्वाचित होने के बाद से दोनों पति-पत्नी गांव के सर्वांगीण विकास में जुटे हैं। इनके प्रयास से जल जीवन मिशन के तहत गांव में 4.28 करोड़ की लागत से एक ओवरहेड टैंक और ट्यूबवेल बनाया गया है जिसके जरिए गांव में हर घर में स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाएगा ,ओवरहेड टैंक का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और लाइने बिछाकर घर घर में पानी के कनेक्शन देने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है अन्य विकास कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए उप प्रधान अरविंद कुमार चौहान ने हमारे संवाददाता आर.पी. उदास को बताया कि स्वच्छता मिशन के तहत गांव में उन्होंने तीन लाख रुपए की लागत से एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया है, ताकि किसी भी व्यक्ति को खुले में शौच के लिए जाना ना पड़े । स्वजल योजना के तहत घर-घर कूड़ेदान वितरित कराए गए हैं कूड़ा एकत्र करने के लिए स्वजल विभाग द्वारा एक ट्रैक्टर ट्राली भी दी गई है, जिसके जरिए प्रत्येक घर से कूड़ा एकत्र किया जाता है। गांव में कूड़ा संग्रह केंद्र का निर्माण चल रहा है ।श्री चौहान ने बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान ही उन्होंने प्राथमिक विद्यालय पैगा का सुंदरीकरण भी कराया है इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर टाइल्स की सड़कें नाली और पुलिया आदि का निर्माण भी कराया गया है । मनरेगा के तहत तालाबों का सौंदर्यीकरण व संपर्क मार्गों का निर्माण किया गया है ,गांव में करीब 20 इंडिया मार्का हैंड पंप लगाने के साथ ही शहरों की तरह गांव में स्ट्रीट लाइटें भी लगाई गई है । ग्राम प्रधान श्रीमती नीलम चौहान का कहना है कि वह अपने कार्यकाल में क्षेत्र के ग्रामीणों को वो सभी सुविधाएं देना चाहती हैं जो कि शहर के लोग विभिन्न टैक्स जमा करके ले पाते हैं l