5 माह बाद राज मिला अपनी माँ से

हरिद्वार। परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर घर से निकले 13 वर्षीय बच्चे को नगर कोतवाली क्षेत्र रेस्क्यू किया था। पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बच्चा सकुशल मिलने से परिजनों ने राहत की सांस ली है।

ऑपरेशन स्माइल टीम के हेड कांस्टेबल राकेश कुमार ने बताया कि 21 अक्टूबर को नगर कोतवाली क्षेत्र में एक 13 वर्षीय बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में टहलता मिला। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम राज पुत्र स्व. जगदीश निवासी पक्की खजूरी, दिल्ली बताया। राज दो दिन पूर्व रेल से अपने घर से बिना बताए हरिद्वार आया था। उसे बाल कल्याण समिति के आदेश पर राजकीय बालगृह में संरक्षण दिया गया। कड़ी मशक्कत के बाद ऑपरेशन स्माइल टीम ने दिल्ली से बच्चे की माँ पूजा को खोजने में सफलता हासिल की। पुलिस ने बच्चे की सूचना उसके परिजनों को दी।

राज की मां ने बताया कि राज 8 मई 2023 को घर से बिना बताए कहीं चला गया था। काफी ढूढने ने पर भी वह नहीं मिला। जिसकी गुमशुदगी का मुकदमा थाना सोनिया बिहार दिल्ली में धारा 363 आई.पी.सी. में दर्ज कराया था। राज के जाने के बाद परिवार के सदस्य परेशान थे और मां की तबीयत भी खराब रहने लगी थी। टीम ने आज राज को उसके माता-पिता से राजकीय बाल गृह रोशनाबाद में मिलवाया।

5 माह बाद राज के मिलने से माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। राज को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *