हरिद्वार। 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी पर पुलिस ने धारा 363, 366, 376, 511 आईपीसी एवं 7/8 पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया है।
लक्सर पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 11 जनवरी को सलीम पुत्र जरीफ निवासी ग्राम खानपुर, लक्सर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 5 वर्षीय पुुंत्री के साथ गन्ने के खेत में दुष्कर्म का प्रयास किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से जाँच शुरू कर दुष्कर्म के प्रयास में लिप्त आरोपी नितिन पुत्र स्वर्गीय सतकिरण निवासी खानपुर, लक्सर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में एसआई एकता ममंगाई, हेड कांस्टेबल सुधीर, कांस्टेबल अनिल शामिल थे।