हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना पर हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में महिला को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटते हुए देखा गया था। जांच में वीडियो लेबर कॉलोनी, सेक्टर-02 बीएचईएल क्षेत्र का पाया गया।
पीड़ित महिला के बेटे की शिकायत पर कोतवाली रानीपुर में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने तत्काल कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। निर्देशों के क्रम में पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी