देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को पुलिस लाइन देहरादून में अग्निशमन सेवा सप्ताह के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने ऑल इंडिया फायर सर्विस गेम्स में मेडल जीतने वाले 7 और डीजीएफएस डिस्क मेडल पाने वाले 2 कर्मियों को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने फायर सर्विस को और मजबूत करते हुए 20 नए फायर टेंडरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और जल्द ही भीमताल, द्वाराहाट, गौचर, पुरोला और सहस्त्रधारा में नए फायर स्टेशन खोलने की घोषणा की। साथ ही प्रयागराज महाकुंभ ड्यूटी निभाने वाले कर्मियों को 10-10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा भी की।
धामी ने बताया कि उत्तराखंड अग्निशमन कर्मियों ने अब तक 53 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को आग से बचाया है और 27 हजार से ज्यादा लोगों की जान भी। उन्होंने कहा कि अब महिलाएं भी फायर फाइटर्स बनकर राज्य का नाम रोशन कर रही हैं।
केंद्र सरकार ने उत्तराखंड फायर सर्विस के लिए 71 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। राज्य में 18 नए फायर स्टेशन बन रहे हैं और अत्याधुनिक उपकरण खरीदे जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के सफल संचालन में भी फायर सर्विस की भूमिका बेहद अहम होगी। आपदाओं के समय भी फायर कर्मियों ने सराहनीय सेवा दी है।
कार्यक्रम में मेयर सौरभ थपलियाल, सचिव गृह शैलेश बगौली, डीजीपी दीपम सेठ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।