हरिद्वार। पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने देर रात करीब 12ः30 बजे मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने देर रात करीब 12ः30 बजे मुठभेड़ के दौरान जेल से फरार बदमाश को गिरफ्तार किया है। वह 11 अक्टूबर 2024 को हरिद्वार जेल में रामलीला मंचन के दौरान अपने साथी रामकुमार के साथ फरार हो गया था। इस मामले में थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज किया गया था। इससे पहले 25 अक्टूबर 2024 को पुलिस ने उसके साथी राजकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन पंकज लगातार फरार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपी गोलभट्टा, थाना कोतवाली गंगनहर, हरिद्वार का रहने वाला है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात बदमाश पंकज कुमार विद्या मंदिर सेक्टर-2 से काली माता मंदिर तिराहे की ओर जाने वाला है। इस पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया। जब पंकज वहां पहुंचा तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया। पुलिस ने बदमाश के पास से 315 बोर का तमंचा, 2 खोखा कारतूस और 1 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
गिरफ्तार पंकज कुमार के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, हत्या, आर्म्स एक्ट और गुंडा अधिनियम शामिल हैं। उसके खिलाफ गंगनहर, रुड़की, सिडकुल और रानीपुर थाने में मामले दर्ज हैं।
मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम में कोतवाली रानीपुर के एसएचओ कमल मोहन भंडारी, एसएसआई मनोहर सिंह रावत, एसआई विकास रावत, एएसआई नंदकिशोर व हेड कांस्टेबल गोपीचंद, कांस्टेबल अर्जुन सिंह व मन्जीत सिंह शामिल थे। वहीं, एसटीएफ टीम का नेतृत्व एसआई नरोत्तम बिष्ट कर रहे थे। पुलिस टीम को एसएसपी की ओर से 5000 का इनाम घोषित किया गया है।