जीबी पंत स्कूल में छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों मौत,परिजनों में कोहराम मचा

काशीपुर। आज यहां गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में कक्षा सात में पढ़ने वाले बच्चे की बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई, बच्चे के परिजनों को खबर मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया ।स्कूल प्रबंधन और साथी छात्रों में शोक की लहर दौड़ गई । सूचना पाकर एसपी अभय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।

 

मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ला कानूनगोयान निवासी सुबोध गुप्ता का 12 वर्षीय पुत्र मोक्ष गुप्ता यहां गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में कक्षा 7 का छात्र है, रोजाना की भांति वह आज भी स्कूल में पढ़ने आया था बताया जाता है कि दोपहर करीब 12 बजे जब स्कूल में मिड डे मील खाने की तैयारी चल रही थी उसी समय मोक्ष गुप्ता बेहोश होकर गिर गया ,जिसे देखकर स्कूल प्रबंधन और छात्रों में हड़कंप मच गया ।आनन-फानन में उसे होश में लाने की कोशिश की गई और परिजनों को सूचना दी गई ।कुछ देर बाद बच्चे को हॉस्पिटल ले जाया गया वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर बच्चे के परिजन स्कूल पहुंचे। सूचना मिलने पर एएसपी अभय प्रताप सिंह ,सीओ वंदना वर्मा और अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एएसपी ने स्कूल में मौजूद अध्यापकों और बच्चों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। उधर मृतक के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है बच्चे के पिता वह अन्य परिजनों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों का कहना था कि बच्चे की मृत्यु एक घंटा पहले हो चुकी है अस्पताल से बच्चे को लेकर परिजन दोबारा कॉलेज पहुंच गए। बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर किसी प्रकार मामले को शांत किया और बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल जा रही है । उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *